
वाइस आफ जालना चयन स्पर्धा में दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया
*सांस्कृतिक मंच का आयोजन
*दूसरा दौर सोमवार को
जालना: जालना जिला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित वाइस आफ जालना के पहले दौर में शनिवार को जालना शहर और जिले के साथ ही विदर्भ की सीमा से जुड़े ग्रामीण अंचल के भी स्पर्धकों ने अपनी गायकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जेईएस महाविद्यालय में शनिवार को संपन्न हुए पहले दौर में दो स्पर्धकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. उद्योजक कमलबाबू झुनझुनवाला के हाथों स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस समय गायक तथा सुंदरलाल सावजी अर्बन बैंक के व्यवस्थापक राजेंद्र आडेप, जेईएस के प्रशासकीय अधिकारी डॉ जवाहर काबरा, संगीतकार शैलेंद्र टिकारिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए कमलबाबू झुनझुनवाला ने कहा कि प्रतियोगिता ने कलाकारों को एक बड़ा अवसर प्रदान किया है और अब कलाकारों को अपने हुनर को सभी के समाने प्रस्तुत कर अपनी कला को विश्वस्तर की उंचाईयों तक पहुंचाना चाहिए. इस समय राजेंद्र आडेप और डॉ जवाहर काबरा ने भी अपनी बात रखी.
शैलेंद्र टिकारिया ने स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य सभी के समक्ष रखते हुए कहा की स्थानीय कलाकारों के लिए चार चयन स्पर्धाएं होती जिसमें से अंतिम चरण के प्रतिभागियों का चयन होगा. सूत्रसंचालन मिलिंद दूसे ने किया तथा आभार सिद्धांत टिकारिया ने माना.
दिनभर चली चयन प्रतियोगिता में दो सौ प्रतिभागियों ने मराठी, हिंदी, भाव, भक्ति गीत, गजल प्रस्तुत किए.
परीक्षक के रूप में शुभांगी देशपांडे, ज्योति देशपांडे- जाफराबादकर, सुनील शर्मा, प्रकाश कुंडलकर ने कार्य किया.
क्वालीफाइंग प्रतियोगियों का दूसरा दौर सोमवार 14 नवंबर को सुबह 11.00 बजे जेईएस महाविद्यालय में होगा. उपक्रम को सफल बनाने के लिए दिव्या शाह, मीरा खरात, अक्षय भुरेवाल, नानावटी, वीरू आव्हाड परिश्रम कर रहे है.
