भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील


जालना: विधायक कैलास गोरंट्याल के नेतृत्व में सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में सोमवार 14 नवंबर को जालना शहर में निकाली जाने वाली पदयात्रा में नागरिकों को भारी संख्या में शामिल होने की अपील कांग्रेस पार्टी के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने की.
सोमवार को छत्रपति संभाजी महाराज प्रतिमा (मोतीबाग) से सुबह 10.30 बजे यह भारत जोड़ो यात्रा निकली जो मुक्तेश्वरद्वार, कचेरी रोड, गणपति गली शनिमंदिर चौक, टाउन हॉल, गांधीचामन, मस्तगढ़, मुथा बिल्डिंग, महावीर चौक से होकर मामा चौक पहुंचेगी.
सांसद राहुल गांधी भाईचारा, राष्ट्रीय एकता और खासकर भारत के संविधान को बचाने के लिए ‘नफरत छोड़ो-भारत से जुड़ो’ का नारा लेकर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकल पडे हैं. उनकी इस यात्रा को देश भर में भरपूर समर्थन मिल रहा है.
जालना शहर के नागरिकों को इस यात्रा में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख महमूद, तहसिल अध्यक्ष वसंत जाधव, गणेश राउत, राहुल देशमुख, नंदताई पवार, बदर चाउस, जावेद बेग, आनंद लोखंडे, नारायण वाडेकर, शेख शमशुद्दीन, बाबासाहेब सोनवणे, एड राम कुºहाडे, चैतन्य जायभाय, चंद्रकांत रत्नपारखे, फकीरा वाघ, स करीम शेख, शेख इब्राहीम, गणेश चांदोडे, सचिन कचरे, जावेद अली, हरि पाटील, चंदाताई भांगडीया, शितलताई तनपुरे, मंगलताई खांडेभराड, कृष्णा पडूल आदि ने किया है.