लायंस क्लब गोल्ड ग्रुप द्वारा नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर आज
जालना:
जालना लायंस क्लब गोल्ड ग्रुप द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर डॉ राजेश सेठिया के सहयोग से बडी सडक स्थित रूबी अस्पताल में 14 नवंबर सोमवार को निशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया है.
इस दौरान मधुमेह विशेषज्ञ डॉ राजेश सेठिया मरीजों का मार्गदर्शन कर उनकी शंकाओं को दूर करेंगे. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस शिविर का लाभ उठाने का आहवान प्राइड की अध्यक्षा साधना पवन सेठिया, अशोक हुरगट, रामकुंवर अग्रवाल, रामदेव क्षेत्रीय, आशा बगड़िया, गीता गुप्ता, शरद जैसवाल, किशोर गुप्ता, पूर्व प्रांतपाल विजय बगड़िया आदि ने किया है.