
पारसी टेकडी पर सोमवार को भव्य वृक्षारोपण समारोह
पारसी टेकडी पर सोमवार को भव्य वृक्षारोपण समारोह
केशव सृष्टी फाउंडेशन और एजेस फेडरल का उपक्रम
जालना: जालना शहर के औरंगाबाद रोड पर समृद्धी महामार्ग से सट कर स्थित पारसी टेकडी अब घना जंगल का रूप ले रही है तथा राज्य भर के लिए यह स्थल पिकनिक स्पॉट बन चुका है. सोमवार १४ नवंबर को केशव सृष्टी फाउंडेशन और एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से पर भव्य वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया है.
इस समय यहां पर न केवल हजारों की संख्या में विविध प्रजाति के पेड़ लगाए जाएंगे बल्कि संबंधित संस्थाओं द्वारा उनकी देखरेख का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा. बता दे की जालना जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड स्वयं इस अभियान से सीध जुडे है तथा हर छुट्टी वाले दिन यहां पहुंच वृक्षारोपण कर स्थिति का जायजा लेते है. अभी तक दर्जनों संगठनों ने यहां पर पेड़ लगाकर उनके रखरखाव के इंतेजाम की सुविधा उपलब्ध कराई है
पारसी टेकडी बनी राज्य पर में आकर्षण का केंद्र
प्रक्लप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले उद्योजक सुनिल रायठठ्ठा ने कहा कि पारसी टेकडी को खूबसूरत घने जंगल में तब्दील करने का शुरू किया गया यह अभियान अब हर जालना वासी का संकल्प बन चुका है तथा अब तो राज्य भर की संस्थाएं और संगठन भी इसमें योगदान निभा रही है. वास्तव में पारसी टेकडी अब जालना के लिए बड़ी उपलब्धि बनती जा रही है.
सोमवार को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण समारोह की अध्यक्षता भाईश्री रमेश भाई पटेल करेंगे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में एजेस फेडरल के सचिव, प्रबंधक पवन व्यास उपस्थित रहेंगे.
14 नवंबर 2022, सुबह 10:30 बजे पारसी टेकड़ी, एमआईडीसी फेज 3 के पास, मुंबई नागपुर समृद्धि मार्ग के पास आयोजित होने वाले इस समारोह में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है.
