युवती को घर में बंद कर किया दुष्कर्म
युवती को घर में बंद कर किया दुष्कर्म
* न्यूड फोटो खींचकर बदनाम करने की धमकी : मामला दर्ज
जालना: शादी का लालच देकर युवती को अपने साथ ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया तथा घर में ही बंद कर बार बार दुष्कर्म करते हुए उसकी न्युड फोटो निकालकर बदनाम करने की धमकी दी. किसी तरह युवती वहां से भाग निकली तथा परिजनों द्वारा हिम्मत देने पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने मधुबन कॉलनी निवसी महादेव चंद्रकांत घुले के साथ ही उसे मदद करने वाले परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पिंक मोबाइल दस्ते की सहायक निरीक्षक निशा बनसोडे कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता जब घर में अकेली थी तो आरोपी महादेव घुले 9 जून 2022 को उसके घर आया. उसने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद 18 जून 2022 को पुन: जब पीड़िता घर में अकेली थी आरोपी उसे स्कूटी पर अपने साथ घर ले गया तथा घर में बंद कर दिया. न्यूड फोटो निकालकर इस बारे में यदि किसी को कुछ भी बताया तो बदनाम कर देने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश कर दिया. युवती की पिटाई भी की गई.
इस काम में आरोपी का साथ चंद्रकांत घुले, अंबादास सुरासे और एक महिला ने भी दिया. इन लोगों ने युवती को घर से बाहर निकलने नहीं दिया. एक महीने बाद पीड़िता किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर चली गई. बदनामी के डर से किसी को नहीं बताया. लेकिन आरोपी ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाए रखने की मांग की. आखिरकार युवती ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया. उनके द्वारा हिम्मत देने के बाद पीड़िता ने आज जालना ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.