
महिलाओं के लिए सुन्नी इस्तेमा रविवार को
जालना: तालीमाते गौसे आजम और हमारी जिम्मेदारियां इस विषय को लेकर जमात रजा ए मुस्तफा द्वारा रविवार 13 नवंबर को महिलाओं के लिए विशेष सुन्नी इस्तेमा का आयोजन किया गया है.
रविवार की दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक जमजम मस्जिद के पास स्थित आरिफ कॉलोनी में इस्तेमा संपन्न होगा.

*जियारत ए मूए मुबारक*
और बाद ए इज्तेमा मूए मुबारक गोस आज़म रजी अल्लाह अन्हु की जियारत कराई जाएगी.
इस इस्तेमा में महिलाओं को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन मौलाना अल्लाह बाखाश अमजादी के साथ ही जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने की है अधिक जानकारी के लिए 9506086609 पर संपर्क किया जा सकेगा.
