
सेंट जॉन्स और रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्री प्राइमरी छात्रों ने परिवहन दिवस मनाया
सेंट जॉन्स और रेयान इंटरनेशनल स्कूल औरंगाबाद के प्री प्राइमरी छात्रों ने परिवहन दिवस मनाया.
परिवहन के विभिन्न साधनों को पहचानने और हमारे देश की परिवहन प्रणाली को समझने के लिए,सेंट जॉन्स और रेयान इंटरनेशनल स्कूल औरंगाबाद के मॉन्टेसरी सेक्शन के लिए परिवहन दिवस मनाया गया. इस समय छात्रों ने परिवहन के विविध साधन जैसे हवाई जहाज , ट्रेन, बस आदि की प्रतिकृति और तस्वीर के जरिए परिवहन व्यवस्था को लेकर जानकारी दी.

इस समय बच्चों को परिवहन और यातायात संबंधी विविध जानकारियां उपलब्ध करवाकर जरूरी मार्गदर्शन किया गया. परिवहन के विभिन्न साधनों को देखने के साथ-साथ परिवहन के विभिन्न साधनों के बारे में बहुत सी नई और दिलचस्प बातें जानने के लिए वे उत्साहित थे.
बच्चों ने कक्षा में अपने खिलौनों के साथ खेलने और उसे साझा करने का आनंद लिया. उन्हें दमकल चालक, बस चालक, कप्तान आदि की तरह तैयार किया गया और हेलमेट के उपयोग और यातायात नियमों को लेकर जानकारी दी गई.
विद्यार्थियों में बचपन से ही किताबी शिक्षा के साथ उन्हें जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर भी जागृत करने और विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले विविध उपक्रमों को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटू और संचालिका मैडम ग्रेस पिंटो का आभार माना.
