जालना भोकरदन रास्ता चौपदरी करने की मांग

जालना भोकरदन रास्ता चौपदरी करने की मांग

जालना: जालना से भोकरदन रास्ता पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है इसे चौपदरी करने तथा संपूर्ण मार्ग नए से बनाने की मांग इससे पहले भी की गई थी. लेकिन केवल थातूर मातूर डांबरीकरण का बोगस काम किया जा रहा है. इस काम को तत्काल बंद कर रास्ते को नए सिरे से पूरी तरह चौपदरी निर्माण करने की मांग को लेकर आज राकांपा द्वारा जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

ज्ञापन में कहा गया है कि जालना-भोकरदन रोड पर राजुर गणपती तीर्थक्षेत्र है जहां राज्य भर से लोग पहुंचते है. जालना को जलगांव, खानदेश से सीधे जोड़ने वाला यही मार्ग है. इसके अलावा गुजरात, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश से इसी रास्ते से होकर वाहन पहुंचते है. यह रास्ता काफी समय से खस्ताहाल है तथा इन दिनों कुछ इलाकों में डांबरीकरण का बोगस तौर पर काम हो रहा है. रास्ते पर कई गांववालों ने नालियों का पानी भी छोड दिया है जिस कारण स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इस रास्ते का चौपदीकरण कर इसे तत्काल बनाने की मांग राकांपा के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन  में कही है.

इस शिष्टमंडल में राकांपा शहर उपाध्यक्ष तैय्यब बापू देशमुख,  सुरेश खंडाले, पूर्व नगरसेवक जयंत भोसले, पूर्व नगरसेवक अनवर मिर्जा, फहाद चाऊस, ज्ञानेश्वर धानुरे, मनोज देवरे,आवेस खान, संजय इंगले, रमेश मुळे, आमेर सिद्दीकी आदि का समावेश था.

फोटो: जालना-भोकरदन मार्ग को बनाने तथा इस चौपदरीकरण करने की मांग को लेकर राकांपा द्वारा जालना जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया.