
राशन धारकों को अनाज की रसीद मिलना जरूरी
राशन धारकों को अनाज की रसीद मिलना जरूरी
* एमपीजे ने विविध कामों को लेकर तहसील कार्यालय पर किया धरना आंदोलन
जालना: राशन धारकों को समय पर राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है. जितना राशन मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है. पॉस मशीन के जरिए जो राशन अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है उसकी रसीद नहीं मिलने के कारण राशन धारक भ्रम की स्थिति में है. इस वजह से राशन व्यवस्था की पारदर्शकता खत्म होती जा रही है. राशन धारकों को रसीद देने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आज मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस द्वारा जालना तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरणा आंदोलन किया गया. इस समय महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय थी.
इस समय तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में जो मुख्य मांगे रखी गई है उनमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत मिलने वाले खाद्यान्न और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ई-पॉस मशीन के माध्यम से अनाज कार्ड धारकों को प्राप्त होने वाले मुफ्ती अनजा की रसीद लाभधारकों को उपलब्ध करवाई जाए. जो राशन दुकानदार रसीद देने में आनाकानी कर रहे है उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए. सभी पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड पर पात्रता टिकट और बारह अंको की आरसी संख्या लिखने के लिए एक अभियान चलाया जाए. राशन की दुकान पर दुकान की समय सारिणी, छुट्टी और शिकायत कहाँ करनी है के बारे में बैनर लगवाने के लिए सभी को बाध्य किया जाए. सरकार द्वारा कम से कम 250 कार्ड धारकों को अनाज की आवक के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचना/अधिसूचना देने का नियम तत्काल लागू किया जाए. राशन की दुकान पर हर माह भोजन दिवस मनाया जाए.
इन मुख्य मांगों के साथ ही अन्य मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के सामने सुबह ११ से दोपहर ३ बजे तक आंदोलन किया गया तथा मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया.
इस समय एमपीजे जिलाध्यक्ष शेख इब्राहीम, सचिव अमजद फारुकी, रईस शेख मतीन कुरैशी, शेख कालू, अनिस शेख, मुजाहिद खान, शेख खुदरत, लतीफोद्दीन सिद्दीकी, अब्दुल हमीद, सुभानी अब्दुल मनसूर, शेख मोहम्मद मुश्ताक, शेख हबीब, शेख जरीना, सलमा पठान, सुल्ताना शेख, अफसर चौधरी, मुमताज शेख, फातेमा सैय्यद, शेख तसलीम, शेख जहेदा, नसरीन शेख शहनाज खान, शेख जैनबी, शेख समीना, शेख ताहेरा, शेख जरीना, लतीफा शेख, मिनाज शेख, शेख नसीमा, सैय्यद सुलतान, रजिया युसूफ, शेख शाहजां, शेख रिजवाना, सैयद शाईन, शेख नसरीन बी, रुकैया शेख, शेख रेहाना, शेख सादिया, शेख शबाना, शेख यासमीन, नगमा खान, रिजवाना खान, शेख हसीना, शेख मुमताज, शेख शकीला, शेख मुमताज, रुकैया खान, शफी कुरैशी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

