
आम नागरिकों और किसानों के हित में निकाली जाएगी दिंडी – भास्कर अंबेकर
आम नागरिकों और किसानों के हित में निकाली जाएगी दिंडी – भास्कर अंबेकर
जालना: जिले में भारी बारिश के कारण फसल चौपट हो चुकी है जिससे किसान आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके है वही बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. ऐसे में आम नागरिकों और किसानों को हिम्मत दिलाने के उद्देश्य से जालना तहसील में किसान संवाद दिंडी निकाली जाएगी. यह जानकारी शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर ने दी.

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख भास्कर राव आंबेकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिले में भारी बारिश से किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. अभी तक किसानों को मदद नहीं मिली है. आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों और किसानों की कृषि उपज की गिरती कीमतों के कारण सामान्य किसानों और नागरिकों का जीवन बहुत कठिन हो गया है. ऐसे में आम नागरिकों और किसानों का दर्द जानकर उन्हें हिम्मत देना और उनकी आवाज बुलंद करने के लिए जालना तहसील के नेर स्थित श्रीवटेश्वर संस्थान से 14 नवंबर को किसान संवाद दिंडी प्रारंभ होगी. यह दंडी जालना तहसील में जगह जगह पहुंच कर संवाद साधेगी.
इस किसान संवाद दिंडी में शिवसेना उपनेता लक्ष्मणराव वडले, सहसंपर्क प्रमुख शिवाजीराव चोथे, डॉ हिकमत उढाण, पूर्व विधायक संतोष सांबरे, जिला प्रमुख एजे बोराडे उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे. इस दिंडी में शिवसैनिकों के साथ ही नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान जिला प्रमुख भास्कर अंबेकर ने किया.