
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
जालना: भारत के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती आज शहर के विविध स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाई गई.
* ह्यूमन चाइल्ड वेलफेयर एण्ड एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालिका शहीद एहसान जाफरी मेमोरियल हाई स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया. इस समय मुख्याध्यापिका फरीदा जबीन ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी को लेकर मार्गदर्शन किया. कक्षा दसवीं के छात्र रौनक जमीन और छात्रा महक रशीद ने भी अपनी बात रखी. इस समय स्कूल के शिक्षक इकबाल सर, काशिफ सर, वहीद सर, मिर्जा शबाना सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

* नप स्कूल मुर्गी तालाब
मुर्गी तालाब स्थित नगर पालिका स्कूल में भी राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम संपन्न हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना आजाद का अभिवादन कर की गई. इस समय मुख्याध्यापिका अख्तर जहां कुरैशी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद को अहिंसा के समर्थक तथा भारत की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही देश में आजादी के बाद शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति लाकर देश को तरक्की की राह में आगे बढाने वाला नेता करार दिया.
इस समय शालेय शिक्षण समिती अध्यक्षा रिजवाना शेख, वीएम जगनाडे, शिरीन समीना, रईसा बेग सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. सूत्रसंचालन शेख अदीबा ने किया तथा आभार शेख जैद ने माना.

* इकरा उर्दू प्राइमरी स्कूल
चिश्तिया एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित इकरा उर्दू प्राइमरी स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में विविध उपक्रम चलाए गए. इस समय स्कूल के मुख्याध्यापक मुजम्मिल खान, अतीक सर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
फोटो: इकरा उर्दू प्राइमरी स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में विविध उपक्रम चलाए गए.
