ढोकसाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर

ढोकसाल में आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जालना: बदनापुर तहसिल के  ढोकसाल निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ही घर की छत से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सावित्रा सोपान शिंदे उम्र ३३ वर्ष बताया गया. 

घटना शुक्रवार की दोपहर २ बजे सामने आई. जालना मिलते ही बदनापुर पुलिस के बिट अंमलदार अरक सैय्यद, हेका दासर ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

इस प्रकरण में बदनापुर पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. 

फोटो: सावित्रा शिंदे.