अब्दुल सत्तार को मतिमंद स्कूल में भर्ती किया जाए – विधायक कैलाश गोरंट्याल

अब्दुल सत्तार को मतिमंद स्कूल में भर्ती किया जाए – विधायक कैलाश गोरंट्याल

* भारत जोड़ो यात्रा होने दो सत्ता का नशा तो हम ही उतारेंगे

* सोमवार को जालना में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रैली

राज्य सरकार ने जिस अब्दुल सत्तार को कृषि मंत्री बनाया है वो दरअसल मतिमंद है अभी तक भी बुद्धी परिपक्व नही हो सकी है. इसलिए सरकार कांग्रेसियों के लिए सलाह केंद्र खोलने के बजाए सबसे पहले अपने ही मंत्री अब्दुल सत्तार को या तो मतिमंद स्कूल में भर्ती करवाए या फिर उसके लिए मतिमंद स्कूल के किसी शिक्षक की नियुक्ति की जाए.

सांसद राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सोमवार को जालना में भव्य रैली का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विधायक कैलाश गोरंट्याल ने राज्य सरकार और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को आड़े हाथों लिया. इस संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष  शेख महमूद, युवा नेता अक्षय गोरंट्याल,  गणेश राउत, राम सावंत आदि मौजूद थे.

* अब्दुल सत्तार की पूरी पोल खोल कर सत्ता का नशा मैं ही उतारूंगा

शिंदे सेना के प्रवक्ता  दीपक केसरकर ने कांग्रेसियों को बोलने का प्रशिक्षण देने  की बात कही थी. इसके जवाब में विधायक गोरंट्याल ने कहा की सबसे पहले उन्हें अपने मतिमंद मंत्री को मतिमंद स्कूल में भर्ती करवाना होगा. उन्होंने इस समय अब्दुल सत्तार को आड़े हाथों लिया तथा कहा की अब्दुल सत्तार से जुड़े दस्तावेज इकठ्ठा हो चुके है तथा भारत जोड़ो यात्रा होते ही हम उन लोगों का सत्ता का नशा उतार देंगे. यह काम मैं ही करूंगा.  

* सोमवार को जालना में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रैली

भारत में इस समय जातिवादी भावनाओं को भड़काने के साथ ही नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को पूरे देश में स्वत:स्फूर्त प्रतिक्रिया मिल रही है.  एकता और भाईचारे को बढ़ाने के उद्देश्य से जालना शहर में भी भारत जोडों यात्रा को लेकर रैली का आयोजन किया गया है. यह जानकारी भी विधायक गोरंट्याल ने दी.    

पिछले चार दिनों से उनकी भारत जोड़ी यात्रा महाराष्ट्र राज्य के नांदेड़ जिले में प्रवेश कर चुकी है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के अधिकारियों, राजनीतिक नेताओं और संगठनों ने उक्त यात्रा का पुरजोर समर्थन किया है.  राहुल गांधी की रैली में लाखों लोग शामिल  हो रहे है. इससे पता चलता है कि लोग भाईचारा और सामाजिक समानता स्थापित करना चाहते है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र और राज्य सरकारें देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कृषि श्रमिकों की लंबित समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. यह कहते हुए विधायक गोरंट्याल ने कहा कि  उक्त रैली केवल कांग्रेस पार्टी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सभी धर्मनिरपेक्ष संगठन और धर्मनिरपेक्ष  विचार से प्रेरित लोग इसका हिस्सा बन रहे है. 

* वाशिम यात्रा में जालना के लोग बड़ी संख्या में रहेंगे उपस्थित 

१६ नवंबर को वाशिम में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए १५ नवंबर को बड़ी संख्या में जालना के लोग वाशिम पहुंचेंगे. इससे पहले १४ नवंबर की सुबह १०.३० बजे  छत्रपति संभाजी महाराज   प्रतिमा (मोतीबाग) से मुक्तेश्वर द्वार, गणपति गली, शनिमंदिर चौक, टाउन हॉल, गांधीचमन, मस्तगढ़, मंमादेवी मंदिर, मुथा बिल्डींग, महावीर चौक होते हुए मामा चौक तक जालना में भव्य रैली निकाली जाएगी. 

इस रैली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख के साथ ही महाविकास आघाडी घटक दलों के नेता,  पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.  इस रैली में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेख महमूद, तहसील अध्यक्ष वसंत जाधव, जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी, राम सावंत, पूर्व गटनेता गणेश राऊत आदि ने किया है.

फोटो: संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक कैलाश गोरंट्याल, मंच पर उपस्थित युवा नेता अक्षय गोरंट्याल, शेख महेमूद, गणेश राऊत, राम सावंत सहित अन्य.