
बडी सडक और चाटी गली का रास्ता निर्माण करने की मांग
जालना: जालना शहर की बडी सडक और बडी सडक से तांगा स्टैंड तक चाटी गली का रास्ता पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है. इन दोनों रास्तों का शीघ्र सिमेंट काँक्रीटीकरण करने की मांग एड महेश धन्नावत ने की.
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दिए गए ज्ञापन में एड धन्नावत ने कहा की बडी सडक पूरी तरह जर जर हो चुकी है. इस रास्ते पर कई अस्पताल, धार्मिक स्थल है तथा शहर के विविध शैक्षिक संस्थाओं को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है. शहर के मुख्य बाजार सुभाष रोड और शिवाजी पुतला भी बडी सडक से जुड़ा होने के कारण इसका बनना जरूरी है. सडक जर्जर होने के कारण वाहन चालकों विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. शहर की चाटी गली पूरी तरह खराब है तथा अंडरग्राउंड ड्रेनेज बनाने के कारण के दौरान हुई खुदाई के कारण यहां के दुकानदार और ग्राहकों को परेशानी हो रही है.
शहर के इन दोनों महत्वपूर्ण मार्गों पर नालियों के ढांपे भी खुले है इन्हें भी तत्काल बंद करने की मांग एड धन्नावत ने की है.
रास्ता बनाने के पहले जरूरी सर्वे भी किया जाए
एड धन्नावत ने कहा की इन दोनों रास्तों के निर्माण के पहले ऑप्टिकल फाइबर केबल, पानी की पाइप लाइन, अंडरग्राउंड ड्रेनेज जैसे कामों का भी सर्वे कर जरुरत पडने पर इन्हें भी पूरा किया जाए अन्यथा रास्ता बनाना शुरु होने के बाद सड़कों पर नए से खोदे जाने वाले गड्ढों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है.
