पुलिस, आपूर्ति विभाग और बाजार समिती के अधिकारियों का किया सम्मान
जालना: राष्ट्र निर्माण में व्यापारियों का अद्वितीय महत्व और योगदान है. यह वर्ग शांत और संयमी है और व्यापारी हमेशा पुलिस का सहयोग करते हैं जिससे कानून व्यवस्था अबाधित रखने में पुलिस को मदद मिलती है. यह प्रतिपादन उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु ने किया. कोरोना के कठिन काल में व्यापारी वर्ग को पुलिस महकमे, प्रशासन के आपूर्ति विभाग और बाजार समिती द्वारा विशेष सहयोग मिला जिससे व्यापारियों को इस कठिन समय में भी अपने आप को बनाए रखने में मदद मिली. इसी के चलते जालना होलसेल किराना एसोसिएशन द्वारा रविवार को शहर की होटल अलमोंडस में विशेष समारोह का आयोजन कर इन तीनों महकमे के अधिकारियों का सत्कार किया गया. इसी कार्यक्रम में जांबसमर्थ की ऐतिहासिक मूर्ति चोरी प्रकरण को हल करने के चलते स्थानीय गुनाह शाखा के अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों का भी विशेष रूप से सम्मान कर स्मृतिचिन्ह दिए गए. इस समय उप विभागीय पुलिस अधिकारी नीरज अधिकारी बोल रहे थे. मंच पर जिला आपूर्ति अधिकारी रीना बसैये, स्थानिक गुन्हा शाखा के फौजदार प्रमोद बोंडले, कर्मचारी कृष्णा तंगे, सचिन आर्य और पूरी टीम, चंदनझिरा थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक जाधव, फौजदार शिंदे, बाजार समिती के सचिव रजनीकांत इंगले, सहसचिव अनिल खंडागले, भारत तनपुरे, जालना होलसेल किराणा मर्चंट असोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पंच, कार्याध्यक्ष अनिल पंच, महासचिव किशन भक्कड आदि उपस्थित थे. नीरज राजगुरु ने आगे कहा कि लोगों की धारणा है कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है. लेकिन पुलिस विभाग जनता के कल्याण और सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है. चोरों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए हम हमेशा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए व्यापारियों के संपर्क में हैं. गश्त पर जाने के बाद उस इलाके के दौरे की तस्वीरें इस ग्रुप पर पोस्ट कर दी जाती हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी रीना बसैया ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के दौरान सभी घर पर थे. उस समय पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के लिए खाद्यान्न और किराने का सामान मुहैया कराने के लिए सड़कों पर उतरी थी. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए किराना व्यापारियों ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति विभाग और व्यापारियों का आपसी तालमेल है और दोनों के समन्वय से खाद्यान्न की मांग और आपूर्ति को संतुलित करने का बहुमूल्य कार्य किया जाता है. सतीश पंच ने कहा कि कोरोना काल में सरकार, प्रशासन, व्यापारियों, किराना दुकानदारों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. सभी ने एक दूसरे का साथ देकर जनता की परेशानी हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. व्यापारियों ने अनाज की कमी नहीं होने दी. व्यापारियों ने बिना किसी मूल्य वृद्धि ने लोगों के घरों तक अनाज पहुंचे इस दिशा में काम किया. एसोसिएशन के सलाहकार एड. सतीश तवरवाला की हाउसिंग फाइनेंस पर नियुक्ति होने के चलते सम्मानित किया गया. इस समय जालना होलसेल किराणा मर्चंट असोसिएशन सचिव संजय लव्हाडे, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुनील रुणवाल, दीपक भुरेवाल के साथ ही पदाधिकारी और सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अतुल गिंदोडिया और मधुर पंच ने किया अंत में एड सतीश तवरावाला ने आभार माना.
फोटो: जालना होलसेल किराना एसोसिएशन द्वारा रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस, आपूर्ति विभाग और बाजार समिती के अधिकारियों का सम्मान किया