
इस्लाहे मुआशरा मराठवाड़ा सचिव बने मौलाना सोहेल
जालना: जमियते उलेमा हिंद द्वारा मुसलमानों में समाज सुधार कार्य करने के गठित इस्लाहे मुआशरा मराठवाडा कमेटी के सचिव पद पर जालना के मौलाना सोहेल नदवी का चयन किया गया है.
जमीयत उलेमा हिंद ने समाज सुधार के प्रयासों में अधिक गतिविधि और तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर मौलाना सैयद अजहर मदनी को नियुक्त किया गया है. उनके निर्देश पर महाराष्ट्र के पूरे प्रांत में कार्य करने के उद्देश्य से समितियों के गठन के निर्देश दिए है. उसी को लागू करने के लिए, जमीयत उलेमा-ए-हिंद मराठवाड़ा ने मराठवाडा स्तर की इस्लाहे मआशरा कमिटी बनाई है जो अब हर जिले, तहसिल और गांव स्तर पर कमिटियों की नियुक्ती कर समाज सुधार की दिशा में कार्य करेगी.
५ नवंबर को मुंबई के साबू सिद्दीकी मुसाफिर खाने में संपन्न हुई राज्य स्तरीय बैठक में मराठवाड़ा कमेटी की आधिकारिक घोषणा प्रदेश महासचिव कारी अब्दुल रशीद हमीदी ने की. जालना के ही इसा खान काशफी को भी इस समिति में सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है.
मौलाना सैयद नसरुल्ला हुसैनी सोहेल नदवी की इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ती के चलते जमीयत उलेमा मराठवाड़ा अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद जाकिर सिद्दीकी, मुफ्ती मिर्जा कलीम बेग नदवी, का़री अब्दुल रशीद हमीदी, हाफिज अब्दुल अजीम, मुफ्ती मुहम्मद शफीक, मौलाना ईसा खान काशफी, हाफिज मुहम्मद शेर खान, हाफिज अब्दुल हफीज, कारी मुहम्मद इस्राइल, हाफिज मुहम्मद नासिर सहित जमियते उलेमा हिंद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुबारकबाद दी.
