प्रख्यात अर्थशास्त्री एचएम देसरडा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सभी को शामिल होने को कहा

प्रख्यात अर्थशास्त्री एचएम देसरडा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सभी को शामिल होने को कहा
* संवाददाता सम्मेलन में रखी अपनी

बातजालना: प्रख्यात अर्थशास्त्री एचएम देसरडा ने आज जालना पहुंच संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शरु की गई भारत जोडों यात्रा केवल कांग्रेस की ही नही है बल्की देश के हर नागरिकों को इस यात्रा का समर्थन करना जरुरी है. उन्होंने सभी से इस यात्रा से जुडने की अपील भी की.
शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए देसरडा ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा सिर्फ एक पार्टी यात्रा नहीं है, यह देश की समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए एक जन-आंदोलन है. आर्थिक असमानता, धार्मिक कलह और पर्यावरण विनाश की नीतियों पर काम कर रही सरकार के कारण देश संकट की ओर बड रहा है ऐसे में सभी को एकजुट होकर इसके विरुद्ध आवाज उठाना जरूरी है.
उन्होंने मोदी सरकार पर संवैधानिक ढांचे को नष्ट करने और स्वायत्त और स्वतंत्र संस्थानों को बेअसर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, भारत का लोकतंत्र ढांचा दांव पर है. उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी की यात्रा में उन्होंने स्वयं भाग लिया तथा दस दिनों तक इस यात्रा का हिस्सा रहे. उन्होंने कहा की इस दौरान मैंने देश के सामने खडी हुई समस्याओं को लेकर यात्रा के दौरान राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, जयराम रमेश के साथ बातचीत की.
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी और राहुल गांधी के नांदेड़ और शेगांव में दो प्रमुख रैलियों को संबोधित करने की उम्मीद है.

फोटो: प्रख्यात अर्थशास्त्री एचएम देसरडा