ईडी कार्रवाई के डर से बनी सरकार राज्य का भला नहीं कर सकती – नाना पटोले

ईडी कार्रवाई के डर से बनी सरकार राज्य का भला नहीं कर सकती – नाना पटोले
* अलीबाबा और ४० चोर का कुनबा है राज्य सरकार
जालना:
ईडी कार्रवाई से डरे भ्रष्टाचारियों ने धोखेबाजी करते हुए भले ही राज्य में सरकार स्थापित कर दी हो लेकिन अब तक के कार्यकाल से यह साफ है की इन भ्रष्टाचारियों की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. राज्य के विकास की बात तो दूर यहां आने वाले बडे बडे प्रोजेक्ट भी गुजरात भेजे जा रहे है. यह सरकार मलीदा खाने में यकीन रखती है तथा राज्य की तिजोरी को खाली करने का काम कर रही है. यह टीका कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विधायक नानाभाऊ पटोले ने की.
जालना शहर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नाना पटोले पहुंचे थे. इस समय संवाददाताओं से रूबरू होते हुए उन्होंने राज्य की सरकार को अलीबाबा और चालीस चोरों का कुनबा बताया.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार में मंत्रियों और उनके समर्थकों की हर दिन की दादागिरी जनता देख रही है. इससे राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. उन्होंने कहा कि लोगों के बुनियादी सवालों को दरकिनार कर हर दिन नए नए इव्हेंट हो रहे है तथा इसी में जनता को मशगूल करने का काम किया जा रहा है. राज्य में किसान आत्महत्या करने के लिए विवश होने लगे लेकिन सरकार इस मुद्दे पर बात करने को भी तैयार नहीं है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सोयाबीन को १२ हजार रुपए क्विंटल का भाव था जो अब ८ हजार हो गया है. कपास खरीदी केंद्र अभी तक भी खोले नहीं गए है. भरती के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. पुलिस भर्ती की घोषणा हो रही है तथा दूसरी तरफ उसपर स्टे भी लाया जा रहा है. गरीबों का राशन तक इन लोगों ने डकार लिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ऐसी भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी जो कानून-व्यवस्था को नष्ट कर रही है. सरकार के विधायक पुलिस के साथ लड़ने लगे है यह नजारा राज्य ने पहली बार देखा है.
ईडी की कार्रवाई से डरे लोगों ने यह सरकार बनाई है. संयोग से सरकार का नाम भी ईडी ही है. खोकों की बात करते हुए हमने इस सरकार को देखा है अब इन लोगों ने मलीदा खाने और राज्य की तिजोरी खाली करने का बीड़ा उठा लिया है. अलीबाबा और चालीस चोरों का किस्सा सभी को पता है. उसी तरज पर महाराष्टÑ की यह बीजेपी सरकारी वास्तव में अली बाबा और उसके चालीस चोरों की सरकार है. यह लोग राज्य को कंगाल करके छोड़ेंगे. महाराष्ट्र के महत्वाकांक्षी प्रकल्प और उद्योग गुजरात भेजे जा रहे है. केवल अपनी इज्जत बचाने के लिए ही प्रधानमंत्री ने महाराष्टÑों को करोडों के प्रकल्प देने की घोषणा तो की है लेकिन यह घोषणा भी उनके जुमलों की ही अगली कड़ी है.

फोटो: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने जालना में संवाददाताओं से रूबरू होते हुए राज्य की सरकार को अली बाबा और ४० चोरों की सरकार घोषित किया.