
काले चौक से जिजामाता द्वार तक चार पदरी रास्ता – विधायक गोरंट्याल
काले चौक से जिजामाता द्वार तक चार पदरी रास्ता – विधायक गोरंट्याल
* बडी सडक और नुतन वसाहत सड़क का भी शुरू होगा काम

जालना: जालना शहर के करीबन सभी रास्तों को निर्माण हो चुका है अब शहर के काले चौक से जेईएस महाविद्यालय होते हुए जिजामाता द्वार तक चार पदरी रास्ते का काम को भी मंजूरी मिल गई है. साथ ही बडी सडक और नुतन वसाहत रोड का भी काम शुरु हो जाएगा.
यह जानकारी विधायक कैलाश गोरंट्याल ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने कहा कि शहर के रास्तों के निर्माण को लेकर जरूरी निधि की व्यवस्था कर ली गई है. बडी सडक का प्रश्न लंबे समय से प्रलंबित था. इसके कार्य के लिए चार करोड़ की निधी मंजूर हो चुकी है. नुतन वसाहत के रास्ते को २ करोड़ रुपए मंजूर थे अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से चर्चा कर इसके लिए अतिरिक्त ३ करोड रुपए इस तरह पांच करोड़ रुपए मंजूर हो चुके है. इसी के साथ काले चौक से जिजामाता द्वारा तक भी चार पदरी रास्ते के लिए निधी मंजूर हुई है. यह सभी काम शीघ्र शुरू होंगे. एसआपीएफ से मंत्री के घर तक के रास्ते का काम भी शीघ्र शुरू होगा.
