
राज्य स्तरीय रोल बॉल स्केटिंग स्पर्धा के लिए जालना की टीम रवाना
राज्य स्तरीय रोल बॉल स्केटिंग स्पर्धा के लिए जालना की टीम रवाना
जालना: महाराष्ट्र राज्य रोल बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से ५ और ६ नवंबर को जलगांव में संपन्न होने वाली राज्य स्तरीय रोलर बॉल स्पर्धा में भाग लेने के लिए जालना जिले की टीम शुक्रवार शाम को रवाना हुई.
इस टीम में जालना रोल बॉल एसोसिएशन की ओर से जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया उनमें दक्ष अमृता- एमआरडीए स्कूल, इब्राहिम सिद्दिकी – सेंट मेरी स्कूल, शिवाजी सोनवणे – ऑक्सफर्ड स्कूल, पियुष चोपडे- पोद्दार इंग्लिश स्कूल, रिदान सांबरे – एम एस जैन इंग्लिश स्कूल, वेदांत बियाणी – सेंट मेरी स्कूल का समावेश है. इस टीम के साथ एसोसिएशन के सचिव और प्रशिक्षक सय्यद निसार भी रवाना हुए.
इस टीम को राज्य शुल्क उत्पादन विभाग के अधीक्षक पराग नवलकर, पूर्व सभापति शेख माजिद, जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद, विद्याघर, एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद देशमुख, उपाध्यक्ष सैयद शब्बीर प्रवीण पाचफुले, पूर्व सभापति मोहम्मद नजीब, एड लक्ष्मण उढाण, पूर्व सभापती रमेश अण्णा जाधव ने शुभकामनाएं दी. खिलाड़ियों का मार्गदर्शन प्रशिक्षक सय्यद निसार और फहीम खान ने किया.

