नकली सीआईडी पुलिस ने ट्रक चालक को लूटा

नकली सीआईडी पुलिस ने ट्रक चालक को लूटा

* २ लाख ७ हजार रुपए लेकर हुए फरार

LOKMAT SAMACHAR APNA JALNA
जालना: अंबड तहसील स्थित झिरपी जोड रास्ते के पास बुधवार की रात को ३ लोगो ने अपने आप को सीआईडी पुलिस बताकर ट्रक की जांच की तथा इस समय ट्रक में रखे २ लाख ७ हजार ७६६ रुपए लेकर फरार हो गए. जब तक ट्रक चालक को कुछ समझ आता तब तक नकली सीआईडी पुलिस रफू चक्कर हो चुकी थी.


इस संदर्भ में बीजापुर जिले के कुडगी निवासी ट्रक चालक राजेबाबू बाबुसाब कोन्नुर (उम्र ५५) ने अंबड पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि, वो उसके सहकारी चालक सिराज अहमद के साथ मिनी ट्रक क्रमांक केए २८ डी ६८९२ में लाया गया पान का माल जालना और खामगांव के चार व्यापारियों को पहुंचाने के बाद वापसी की यात्रा पर थे. चार व्यापारियों से २ लाख ७ हजार ७६६ रुपए भी वसूले गए थे.
बुधवार की रात को जब वे जालना-वडीगोद्री राष्ट्रीय महामार्ग से झिरपी जोड रास्ते के पास से गुजर रहे थे. तभी दो काली रंग की मोटरसाइकिल पर तीन लोगों ने उनकी ट्रक को रोका. इन लोगों ने अपना पहचान पत्र दिखाते हुए कहा की हम सीआईडी पुलिस से है तथा ट्रक की जांच करनी है.

इन लोगों ने उन्हें ट्रक से नीचे उतारा. इसमें से एक व्यक्ति ने ट्रक के पीछे ले गया तथा ट्रक की तलाशी करने का दिखावा कर बाद में नीचे उतर गया. इस बीच अन्य एक ने ट्रक के केबिन की जांच शुरु कर दी. तलाशी में कुछ नहीं मिलने की बात कहकर तीनों भी वहां से निकल गए.

ट्रक चालक ने कहा की जब ट्रक के केबिन में पहुंच कर जांच पड़ता की तब पैसों का बैग गायब था तथा तीनों लोग पूरी रफ्तार से निकल गए थे.

इस मामला में अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध अंबड पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.