
टीकाकरण के बाद दो महीने के बच्चे की मौत
टीकाकरण के बाद दो महीने के बच्चे की मौत
* बदनापुर तहसील के हिवराला की घटना
जालना: जालना जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. वैक्सीन की डोज दिए जाने से दो माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. अभिभावकों का आरोप है की वैक्सीन की वजह से ही मौत हो गई है.
जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संबंधी केंद्र से ७ बालकों को टीके लगवाए गए है अन्य ६ बालकों का स्वास्थ ठिक है. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बदनापुर तहसील के हिवराला में हुई. मरने वाले दो महीने के बच्चे का नाम सूरज राहुल राठौड़ बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदनापुर तहसिल के हिवराला गांव के राहुल राठौड़ के दो महीने के बच्चे को टीकाकरण के लिए शेलगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को लाया गया था. बच्चों को दिए जाने वाले टीके को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सूरज का टीकाकरण किया गया. बच्चों को दिए जाने वाले टीकों को लेकर यह टीकाकरण मुहिम चल रही थी.
टीकाकरण के बाद अचानक सूरज की तबीयत बिगड़ गई. जिसकी जानकारी अभिभावकों ने संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों को दी. बच्चे की हालत खराब होने के कारण उसे जालना ले जाने को कहा गया. अभिभावक बच्चे को जालना जिला सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही बालक ने दम तोड दिया था.
अभिभावकों ने टीके के कारण ही बालक की मौत का आरोप लगाते हुए संबंधीतों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की. इस बीच जिला स्वास्थ्य अधिकारी विवेक खतगांवकर का कहना रहा की. संबंधित केंद्र पर कुल ७ बच्चों को टीके लगाए गए थे अन्य ६ बालकों का स्वास्थ ठिक है. सूरज की मौत कैसे हुई इस मामले की जांच चल रही है. बच्चे के विसरा को जांच के लिए लैब भेजा गया है तथा जांच अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.