36 लाख 43 हजार रुपए की धोखाधड़ी का प्रयास हुआ विफल

36 लाख 43 हजार रुपए की धोखाधड़ी का प्रयास हुआ विफल

* जालना कालिका स्टील के नाम पर बोगस ईमेल का झांसा काम नहीं आया

LOKMAT SAMACHAR APNA JALNA

जालना: ऑनलाईन रूप से धोखाधड़ी करने के नए नए फंडे हर दिन सामने आ रहे है. ऐसे ही एक मामले में जालना स्थित कालिका स्टील के संचालक घनश्यामदास गोयल के नाम से ३६ लाख ४३ हजार १४८ रुपए की आरटीजीएस किए जाने का बोगस पीडीएफ बनाते हुए बोगस ईमेल बनाते हुए धोखाधड़ी का प्रयास किया गया. लेकिन बैंक और कंपनी कर्मचारियों की सतर्कता के कारण यह प्रयास विफल रहा.

इस मामले में कालिका स्टील कंपनी के अकाउंटेंट २३ वर्षीय आदित्य रमाकांत अंभारे ने चंदनझिरा पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा की १ नवंबर की दोपहर २:४७ बजे मोबाईल धारक 9580037980 (नाम गांव पता नही ) ने कंपनी के बैंक ऑफ इंडिया शाखा शिवाजीनगर पुणे के खाते से संबंधित व्यवहार करने के उद्देश्य से बैंक को कंपनी के नाम स्टैंड और हस्ताक्षर वाला आरटीजीएस पीडीएफ बोगस ईमेल के जरिए भेजा. इस पीडीएफ पर कालिका स्टील के संचालक घनश्यामदास गोयल के नाम से आरटीजीएस किए जाने का आभार करवाया गया. बैंक को यह भी बताया गया की चेक बुक खत्म हो गई है इसलिए आरटीजीएस किया गया है. संबंधित राशि को आरोपी ने उसके द्वारा खोले गए एक बोगस खाते में डालने को कहा गया.

लेकिन जब बैंक कर्मचारियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने जालना में कंपनी कर्मियों से संपर्क किया तब पता चला की इस तरह का ना तो कोई आरटीजीएस किया गया है ना ही ऐसा कोई मेल ही बैंक को कंपनी द्वारा अधिकृत रूप से भेजा गया है. जिसके बाद धोखाधड़ी का यह प्रयास विफल हो गया.

इस मामले में आदित्य अंभोरे की शिकायत पर संबंधित पर चंदनझीरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नाचन कर रहे है.