
भारत जोड़ो यात्रा में जालना से हजारोंं कार्यकर्ता शामील होंगे – विधायक गोरंट्याल
भारत जोड़ो यात्रा में जालना से हजारोंं कार्यकर्ता शामील होंगे – विधायक गोरंट्याल
जालना: कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को देश भर में प्रतिसाद मिल रहा है तथा इस यात्रा से आम लोग सीधे जुडकर देश को विकास की ओर ले जाने का संकल्प कर रहे है. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 7 नवंबर को भारत जोड़ों यात्रा का आगाज होगा. इस समय जालना जिले से भी हजारों कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे. इसी के साथ वाशिम में भी जालना जिले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे.
यह जानकारी विधायक कैलाश गोरंट्याल ने बुधवार को दी. भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर जालना में संपन्न हुई बैठक में वे बोल रहे थे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में जिला प्रभारी पूर्व विधायक नामदेव पवार, विधायक राजेश राठौड़, पूर्व विधायक सुरेश कुमार जेथलिया, प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय लाखे पाटील, आरआर खडके, कल्याण दले, राजेंद्र राख, सत्संग मुंढे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख महमूद, प्रभाकर पवार आदि उपस्थित थे.
विधायक कैलाश गोरंट्याल ने कहा कि भारत जोडा यात्रा का हिस्सा बनना सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरे देश में फैलाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं ताकि आम लोगों को भाईचारा, शांति और न्याय मिल सके.
इस समय राजाभाऊ देशमुख और जिला प्रभारी पूर्व विधायक नामदेव पवार, विधायक राजेश राठोड, सुरेशकुमार जेथलिया, डॉ संजय लाखे पाटील, कल्याण दले, राजेंद्र राख, सत्संग मुंढे, शेख महमूद, सुषमाताई पायगव्हाणे सहित अन्य ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देश में आरएसएस द्वारा फैलाए जा रहे जहर से आम लोग परेशान है तथा देश में फैल रही असमानता को तोडने तथा देश को विकास पथ पर ले जाने का संकल्प इस यात्रा के जरिए पूरा देश कर रहा है.
कार्यक्रम की प्रस्तावना शहराध्यक्ष शेख महमूद ने की. इस बैठक में नवनियुक्त तहसील अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. गुजरात में हुए मोरबी पुल हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बैठक में इकबाल कुरैशी, राम सावंत, अण्णासाहेब खंदारे, केदार कुलकर्णी, बाबुराव सतकर, वसंत जाधव, त्रिबक पाबले, लक्ष्मण म्हसलेकर, सुभाष मगरे, शरद देशमुख, ज्ञानेश्वर शिंदे, निलकंठ वायाल, बाबासाहेब गाडगे, जावेद बेग, शेख शमशुद्दीन, हरी मसलगे पाटील, शितलताई तनपुरे, चंदाताई भांगडीया, नंदाताई पवार, मथुरा बाई सोलुंके, मंजू यादव, अब्दुल रफिक, चंद्रकांत रत्नपारखे, गणेश चांदोडे, शेख शकील, मनोहर उघडे, एड देवराज डोंगरे, भाऊसाहेब सिरसाट, फकीरा वाघ, सलीम काजी, योगेश पाटील, शामराव लांडगे, शिवाजी गायकवाड, राधाकिशन दाभाडे, कलिम खान, संगीता पाजगे, अंजाभाऊ चव्हाण आदि सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. तहसील अध्यक्ष वसंत जाधव ने आभार माना.
