
युवा पीढ़ी देश की संपत्ति है जिसे उद्योग और व्यवसाय में ऊंचाई तक पहुंचना है – अग्रवाल
* ऑनलाइन पोर्टल का किया शुभारंभ
* व्यापारियों का दीपावली स्नेह मिलन उत्साह के साथ संपन्न
जालना: आज की युवा पीढ़ी देश की संपत्ति है. युवाओं को चाहिए की वे नौकरी के पीछे भागने के बजाए उद्योग और व्यापार में अपना भविष्य बनाए ताकी देश तरक्की कर सके. आज आधुनिकता का उपयोग कर दुनिया के बाजारों तक पहुंचा जा सकता है. जिन बडी कंपनियों ने आधुनिकता के इस दौर में अपने आप को नही ढाला वो बंद हो गई है. प्रगती करने के लिए आधुनिक तकनीकों को उपयोग करना सकय की जरूरत है. इसलिए व्यापारी भारत ई मार्ट पोर्टल पर पंजीयन करें यह अपील सुमित अग्रवाल ने की.

व्यापारी महासंघ, जनरल मर्चंट, कॅट व भारतीय जैन संगठन के संयुक्त तत्वावधान से रविवार को व्यापारियों का दीपावली स्नेह मिलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस समय उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं को तथा व्यापारियों को आदर्श पुरस्कार से नवाजा गया. साथ ही भारत ई-मार्ट आॅनलाईन पोर्टल का पूरे जिले में शुभारंभ किया गया.
रविवार को सकलेचा नगर स्थित जैन भवन में संपन्न हुए इस समारोह का उद्घाटन कॉन्फरडेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (व्यापारी महासंघ) के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल (दिल्ली) के हाथों संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सचिन निवंगुणे ने की. इस समय मराठवाडा अध्यक्ष संतोषी सोनी, भारतीय जैन संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हस्तीमल बंब, कैट के राज्य उपाध्यक्ष सतीश पंच आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस समय हस्तीमल बंब ने जालना जिले में व्यापारियों के हित में चलाई जाने वाली विविध योजनाओं की जानकारी दी. जिले में व्यापारियों की जनगणना करने के महत्वाकांक्षी उपक्रम को लेकर मार्गदर्शन किया तथा कहा की जालना ऐसा पहला जिला है जहां महिला उद्योग और महिला व्यापारियों को भी संगठित करने का कार्य किया जा रहा है. कैट के राज्य उपाध्यक्ष सतीश पंच ने कहा की ई पोर्टल पर पंजीयन का कोई खर्च नहीं है. इस सुविधा से ऑनलाइन रूप से व्यवसाय करना आसान होगा जिससे घर में बैठकर भी ग्राहक खरीदारी कर सकेंगे. विदेशी कंपनियों जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को मात देने के लिए व्यापारियों को ऑनलाईन व्यवसाय की ओर कदम उठाने की आज की सबसे बडी जरूरत बन गई है.
अभिनंदन पत्र का वाचन सुखदेव बजाज ने किया. इस समय उत्कृष्ट कार्य करने वाली गांव और तहसील स्तरीय शाखाओं का तथा व्यापारियों को सम्मानित किया गया.
जिन लोगों को पुरस्कृत किया गया उनमें नरहरी गिंदोडिया, गेंदालाल झुंगे, ध्रुव कुमार अग्रवाल, आनंद ऊबाले, मयुर निमोदिया, धर्मेश मेहता, श्रीनिवास इंदाणी, अतुल लढ्ढा, बालासाहेब शेलके, अजीत छाबड़ा, श्रीकांत चिंचखेडकर, महिला विभाग की शैला पोपलघट, अंबड व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष द्वारकादास जाधव, घनसावंगी स्थित म. चिंचोली के भरत मलक, भोकरदन तहसील के धावडा निवासी सैयद निजामुद्दीन आदि को आदर्श व्यापारी पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस समय महिला आघाडी की आनंदी अय्यर, नीता मुथ्था, मंजु कोटेचा, भारती मुथ्था ने मंगलाचरण और स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
इस समारोह को सफल बनाने के लिए अंकुश राऊत, संजय भरतिया, प्रवीण मोहता, जगन्नाथ थोटे, संतोष मुथ्था, सुभाष बोरा, मकरंद सावजी, दीपक मिश्रीकोटकर, आनंद पंच, नरेन्द्र जोगड ने परिश्रम किया. आभार जिलाध्यक्ष दिनेश राका ने माना. सूत्रसंचालन अभय सेठिया ने किया.