स्टील कारखाने की भट्टी में विस्फोट * पिघला लोहा शरीर पर गिरने से ६ हुए घायल

स्टील कारखाने की भट्टी में विस्फोट

* पिघला लोहा शरीर पर गिरने से ६ हुए घायल

http://epaper.lokmat.com/lokmatsamachar/main-editions/Aurangabad%20Main/2022-11-02/9

जालना: जालना एमआयडीसी स्थित गिताई रोलिंग मिल में आज सुबह ११.३० बजे भट्टी में अचानक हुए विस्फोट में पिछला लोहा उछलकर मजदूरों पर जा गिरा जिससे ६ मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए गए. 

जालना एमआयडीसी में हुए इस हादसे में घायलों को पहले जालना तथा बाद में औरंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई.  हादसे में जो लोग घायल हुए है उनमें   विवेक कुमार रामाश्रय राजभर ( उम्र निवासी बलिया नवादा उत्तर प्रदेश), अजिंक्य बालासाहेब काकडे ( उम्र  21 निवासी सिद्धिविनायक नगर चंदनझिरा जालना),  माहेश्वरी अवधेश पांडे ( उम्र  30 वर्ष निवासी चितोना गोपालगंज बिहार), संतोष मेवालाल (उम्र 38 निवासी  पथराह मिझार्पुर),  अजय कुमार सीताराम राजभर ( उम्र  25  निवासी गोठवा बलिया जि. भलिया उत्तर प्रदेश) तथा  परवींद सिंगासन (उम्र 22 वर्ष  निवासी धनुवाती सालेम जि. भलिया पचखोरा उत्तर प्रदेश) का समावेश है.

अजय कुमार और परवींद सिंगासन की हालत नाजुक बताई गई. इन दोनों को औरंगाबाद स्थित बेंबडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि जिस भट्टी में लोहा पिघलाया जा रहा था उसी के दो टुकडे हो गए तथा पास ही घडे एक ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है. जो मजदूरों यहां काम कर रहे थे वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही विस्फोट के कारण उछला पिघले लोहे तथा अन्य धातु के कारण वे घायल हो गए. 

खबर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी  नीरज राजगुरु, चंदनझिरा थाना पुलिस निरीक्षक नाचन आदि ने घटनास्थल का दौरा किया.  

* मृतकों को लेकर सोशल मीडिया हुआ वायरल

इस बीच इस हादसे में पहले दो तथा बात में सभी ६ मजदूरों के मरने के समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस संदर्भ में जब जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की हादसे में घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी के मरने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. 

खबर लिखे जाने तक मामले दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. 

फोटो: जालना एमआयडीसी स्थित गिताई रोलिंग मिल की इस भट्टी में विस्फोट हो गया.