प्रभू श्रीराम-सीता और हनुमान की मूर्तियां हैदराबाद से की बरामद

प्रभू श्रीराम-सीता और हनुमान की मूर्तियां हैदराबाद से की बरामद

* पांचवें आरोपी के हैद्राबाद घर की तलाशी

* सभी १३ मूर्तियां बरामद

Lokmat samachar jalna news  

जालना: जालना जिले की घनसावंगी तहसील स्थित जांबसमर्थ गांव से प्रभू श्रीराम सहित अन्य देवी देवताओं की पंचधातु की ऐतिहासिक मूर्ति चोरी मामले का उजागर कर जालना पुलिस टीम ने सभी १३ मूर्तियां जब्त कर ली. मामले से जुड़े पांचवें आरोपी के हैदराबाद स्थित घर से तीन मूर्तियां बरामद की गई. जिसमें हनुमान की दो मूर्तियां तथा प्रभू श्रीराम- सीता की एक मूर्ति का समावेश है

२२ अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ स्वामी रामदास की जन्म स्थली जांबसमर्थ स्थित मंदिर से ऐतिहासिक मूर्ती चोरी मामले में जालना सहित औरंगाबाद की विशेष टीमों ने दो माह तक जांच पड़ताल कर अंतरराज्यीय टोली का पर्दाफाश किया. इसमें गुनाह शाखा पुलिस टीम की कार्रवाई सबसे कारगर साबित हुई.

इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिनमें मुख्य आरोपी  शेख जिलानी हुसैन शेख ( उम्र 28 निवासी संजानका रामनगर, उस्मानाबाद) राजू शेख हुसैन शेख (उम्र 28   संजानका रामनगर, उस्मानाबाद)  इन दोनों ने मूर्ति चुराने का दुस्साहस किया था. जिन लोगों ने मूर्तियों को खरीदा था उनमें  महादेव शिवराम चौधरी ( उम्र 31, व्यवसाय मूर्ति निर्माता निवासी वैराग बार्शी जिला सोलापुर),  शेख पाशा मिया शेख मशाकसाब ( उम्र 32 वर्ष व्यवसाय पुराने गहने / मूर्तियों को खरीदना और बेचना निवासी माशिमंट तहसील भालकी, जिला बीदर राज्य कर्नाटक तथा  गौरीशंकर लादूराम  वर्मा (उम्र 59 वर्ष, व्यवसाय गहने बनाना / खरीदना और बेचना  निवासी नीलम अपार्टमेंट बरकतपुरा हैदराबाद राज्य तेलंगाना ) का समावेश है.

इस मामले में पुलिस ने पहले १० मूर्तियां जब्त कर ली थी. पांचवें आरोपी को दो दिन पहले गिरफ्तार कर उनकी कस्टडी ली गई. पुलिस की टीम उसे लेकर हैद्राबाद स्थित उसके घर की तलाशी करने पहुंची इस समय उसके घर से समर्थ रामदास स्वामी के आसन पर हनुमान,   दोनों हाथों जोडते हुए हनुमान की एक पीतल की मूर्ति और  राम-सीता की एक धातु  की मूर्ति इस तरह तीन मूर्तियों जब्त करते हुए चोरी हुई सभी मूर्तियों को बरामद कर लिया गया. 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ  अक्षय शिंदे, अप्पर पुलिस अधीक्षक  विक्रांत देशमुख के मार्गदर्शन में गुनाह शाखा पुलिस निरीक्षक  सुभाष भुजंग, पुलिस निरीक्षक संजय लोहकरे, उपनिरीक्षक मरल,  अंमलदार रामप्रसाद रंगे, अंबादास साबले, लक्ष्मीकांत आडेप, रामेश्वर जाधव, सागर बाविस्कर, शामसुंदर देवडे, मनोज काले, हरीश वाघमारे, उमेश राठोड, शामसुंदर देवडे, वसंत राठोड, चालक गजानन मुरकुटे ने अंजाम दी.

 

फोटो: गुनाह शाखा पुलिस टीम ने जांबसमर्थ मुर्ती चोरी मामले में हैदराबाद से ३ मूर्तियां जब्त करते हुए सभी १३ मूर्तियां जब्त कर ली.
फोटो: इन तीन मूर्तियों को हैदराबाद से जब्त किया गया.