
मूर्ति बेस का बचा हुआ मलबा भी सड़क से हटाने की मांग
मूर्ति बेस का बचा हुआ मलबा भी सड़क से हटाने की मांग
जालना: जालना शहर में स्थित ऐतिहासिक स्मारक जो की शहर की यातायात के लिए बाधा बने हुए है को तत्काल हटाने तथा इन स्मारकों की प्रतिकृति शहर में संभाजी उद्यान मोती बाग में बनाने की मांग को लेकर एड महेश धन्नावत ने जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में एड धन्नावत ने कहा की ऐतिहासिक स्मारकों के कारण शहर का विकास रोका नहीं जा सकता. शहर के मूर्ति बेस के साथ ही शहर में कई अन्य बेस और ऐतिहासिक स्मारक है जो यातायात के लिए बाधा बनते जा रहे है तथा जिनकी अवस्था काफी खराब है. ऐसे सभी स्मारकों की प्रतिकृति मोती बाग में बनाई जाए ताकी लोग वहां पर शहर से जुड़े इतिहास को अपनी आंखों से देख सके.
शहर के मूर्ति बेस के पास से रास्ता खोला गया है लेकिन बेस का मलबा अभी भी सड़क के बीच ही है. अब यहां पर इस बेस को दोबारा बनाने से यातायात जैसी समस्या हमेशा ही बनी रहेगी. इसलिए विकास के नजरिए से देखते हुए बचा हुआ मलबा भी सड़क के बीच से हटाने की दिशा में जरूरी कदम उठाने की मांग एड धन्नावत ने जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की है.
