जमीयत के मेडिकल कैंप में  एक हजार  लोगों का हुआ मुफ्त इलाज

जमीयत के मेडिकल कैंप में एक हजार लोगों का हुआ मुफ्त इलाज

* नूर अस्पताल की टीम का रहा विशेष सहयोग

* मरीजों को दवाइयों का भी हुआ मुफ्त वितरण

जालना: जमियते उलेमा हिंद जालना शहर और बदनापुर स्थित नूर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान से आज रविवार को दुखी नगर स्थित आईकॉन अस्पताल में मेडिकल जांच कैंप का आयोजन किया गया था. जिसका लाभ एक हजार मरीजों ने उठाया.

जमीयत के शहर अध्यक्ष मुफ्ती फहीम ने बताया की इस कैंप में जनरल बीमारियों के साथ ही आंख, गल, नाक, कान, स्किन, महिलाओं की गायनिक समस्याओं, ओथोपेडीक और बच्चों की भी मुफ्त जांच कर दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाई गई. जिन २७० मरीजों को मुकम्मल इलाज की जरूरत थी उन्हें बदनापुर स्थित नूर अस्पताल में आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया.
इस पूरे उपक्रम को सफल बनाने के लिए नूर अस्पताल के डीन डॉक्टर इलियास बेमत, डॉ अजहर सिद्दीकी, डॉ इशरत फातिमा के मार्गदर्शन में डॉ समीर, डॉ जुनैद, डॉ मुसब सैय्यद, डॉ अमीर चौधरी, डॉ नाजम शेख, डॉ बन्सीवाडे, विशाल लालझरे, डॉ अनम काझी, डॉ शोएब आदिल, डॉ अमरीन कौसर, डॉ सना, डॉ मुकतदीर, डॉ उमर फारूक, डॉ जैद खान, डॉ मुजफ्फर पटेल, डॉ मुजाहिद पाशा, विवेक मोरे, सैय्यद सोहेल, शहबाज चाऊस, विकास भिसे, शेख अजीम, अहमद पटेल के साथ ही आइकॉन अस्पताल के जिम्मेदार हाजी अब्दुल कदीर, गुफरान सिद्दीकी, नोमान सिद्दीकी, डॉ जाहिद शेख, डॉ खान अंबरीन, डॉ शेख राहिला ने मरीजों की जांच में विशेष भूमिका निभाई.
इस समय जमियते के मराठवाडा सचिव मुफ्ती अब्दुल रहमान, मौलाना रईस मिल्ली, मुफ्ती फारुख, मुफ्ती सोहेल, मौलाना अहमद, मौलाना अब्दुल वाजीद, पूर्व नगरसेवक शेख शकील सहित शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी की हौसला अफजाई की.
इस पूरे उपक्रम को सफल बनाने के लिए जमियते उलेमा हिंद जालना शहर की दोनों यूनिट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिश्रम किया.

फोटो: जमियते उलेमा हिंद तथा नूर अस्पताल के सहयोग से दुखी नगर स्थित आईकॉन अस्पताल में संपन्न हुए मेडिकल कैंप में मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां वितरित की गई.
फोटो: जमियते उलेमा हिंद तथा नूर अस्पताल के सहयोग से दुखी नगर स्थित आईकॉन अस्पताल में संपन्न हुए मेडिकल कैंप में मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां वितरित की गई.