
चरित्र पर संदेह कर पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी
चरित्र पर संदेह कर पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी
* थाने में कुल्हाड़ी लेकर स्वयं पहुंचा आरोपी
* परतुर शहर की घटना
जालना:
चरित्र पर संदेह कर पति ने बाईस साल की अपनी पत्नी के सिर पर तथा शरीर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपने मंसूबे को पूरा करने के उपरांत पति हाथ में कुल्हाड़ी लेकर स्वयं ही पुलिस थाने पहुंच गया. यह घटना रविवार की दोपहर को परतुर शहर में घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परतुर शहर के स्वप्ननगरी क्षेत्र के सवता नगर में एक पतरे के शेड में किराए पर रहने वाले 25 वर्षीय आरोपी मिलिंद पाडेवार हमेशा ही अपनी पत्नी प्रतीक्षा के चरित्र पर शक किया करता था.
इस बीच रविवार की सुबह भी दोनों में इस मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था. दोपहर में जब पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी तब पति ने कुल्हाड़ी से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी. बताया गया की पत्नी के शरीर पर कुल्हाड़ी के ७-८ वार किए गए. सर पर गहरा घाव होने के कारण उसकी मौत हो गई. पडोसियों ने उसे ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बीच आरोपी पति मिलिंद पाडेवार हत्या के अपने मंसूबे को पूरा करने के बाद स्वयं ही हाथ में कुल्हाड़ी लेकर परतुर पुलिस थाने पहुंच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजू मोरे, पुलिस निरीक्षक श्यामसुंदर कौठाले, सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पुंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक कमलाकर अंभोरे ने घटनास्थल का दौरा कर पंचनामा किया.
इस मामले में घर मालिक शेख मूसा की शिकायत पर परतुर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पुंडगे कर रहे है. यह जानकारी अमलदार अशोक गाढवे ने दी.