साढ़े ग्यारह लाख की धोखाधड़ी

साढ़े ग्यारह लाख की धोखाधड़ी
भोकरदन:
मिर्ची व्यवसाय में साढ़े ग्यारह लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में भोकरदन पुलिस थाने में झांसी निवासी दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.
इस संदर्भ में सिल्लोड निवासी शेख आदिल शेख बाबर बागवान ने भोकरदन थाने में दी शिकायत में कहा की वो भोकरदन शहर के म्हाडा रोड मार्केट रोड पर दुकान नंबर चार में मिर्ची व्यवसाय करता है. व्यवसाय को लेकर सोहेल उर्फ शोएब खान मो. सुलेमान व जावेद खान (पूरा नाम पता नहीं) दोनों भी जेएससी फ्रुट कंपनी के मालिक तथा उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी है.
इन दोनों ने 90 लाख 23 हजार 196 रुपए की मिर्ची खरीदी तो थी लेकिन केवल 78 लाख 80 हजार रुपए की टप्पे -टप्पे में दिए तथा 11 लाख 43 हजार 196 रुपए अदा करने में आनाकानी करने लगे तथा अब तो मोबाईल पर भी संपर्क नहीं हो रहा है.
आखिरकार इस मामले में दोनों के विरुद्ध भोकरदन पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच बीजी लहाने द्वारा की जा रही है.