घनश्याम सेठ गोयल का सम्मान

फोटो: उद्योजक घनश्याम गोयल का सम्मान करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे, विधायक कैलाश गोरंट्याल, वीरेंद्र धोका, रविंद्र बैरागी सहित अन्य.

घनश्याम सेठ गोयल का सम्मान
जालना: अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम मंदिर के लिए जालना जिले से भरपूण निधी उपलब्ध करवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले उद्योगपति घनश्याम गोयल का अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज की ओर से विशेष रूप से सम्मान किया गया.
अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच महाराष्ट्र मारवाडी चॅरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुए. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे के हाथों घनश्याम सेठ गोयल का शाला, श्रीफल तथा राम मंदिर की प्रतिकृति देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक कैलाश गोरंट्याल, विधायक बबनराव लोणीकर, हिंदुत्व की बुलंद तोफ वीरेंद्र धोका, उद्योजक गौतम सिंह मुनोत , कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र बैरागी आदि उपस्थित थे.
बता दे की घनश्याम गोयल जालना जिला स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष है तथा उन्होंने राम मंदिर निधी संकलन के लिए अखिल भारतीय श्री राम मंदिर ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष के रूप में निधी संकलन का काम करते हुए जालना से सबसे अधिक निधी संकलन का कार्य किया था.