पुलिस छापे में 14 लाख का गांजा जब्त

डाबका टांडा में कपास की फसल में गांजा की खेती.
बदनापुर पुलिस छापे में 14 लाख का गांजा जब्त.
पुलिस निरीक्षक शिवाजीराव बंटेवाड़ की कार्रवाई.

पुलिस निरीक्षक शिवाजीराव बंटेवाड़ को बदनापुर तहसिल के कंडारी गांव के डाबका तांडा के बबन चव्हाण के कपास के खेत में गांजा की खेती के बारे में जानकारी मिली.

इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस निरीक्षक बंटेवाड़ ने तहसील कार्यालय, कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को डाबका टांडा में छापा मारा.
इस समय बबन चव्हाण के कपास के खेत में गांजे के 58 बड़े पौधे मिले हैं.
गांजे के पौधे का गीला वजन 70 किलो 900 ग्राम है, और इसकी कीमत लगभग 14 लाख है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अक्षय शिंदे, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवाजी राव बंटेवाड़ सहित उनकी टीम ने कार्रवाई की.