
कुंभार पिंपलगांव में किराना दुकानदार पर फायरिंग
कुंभार पिंपलगांव में किराना दुकानदार पर फायरिंग
घनसावंगी तहिसल के कुंभार पिंपलगांव में एक किराना दुकानदार पर अज्ञात हमलावर द्वारा गोली चलाने की घटना 27 अक्टूबर को रात करीब आठ बजे हुई.
इस घटना को लेकर इलाके में कोहराम मच गया है.
इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट यह है कि कुंभारर पिंपलगांव के अंबड पाथरी रोड स्थित मार्केट कमेटी गाले में आनंद किराना दुकान पर रात करीब आठ बजे दो अज्ञात लोगों ने दुकानदार आदेश पांडुरंग चांडक (उम्र 26) से गले में रखे पैसे देने को कहा. दुकानदार जब विवाद करने लगा तब उस पर पिस्तोल से गोली चलाई. इसमें किराना दुकानदार के हाथ में गोली लग गई और उसे इलाज के लिए अंबड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अक्षय शिंदे, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील पाटिल, पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन ने घटनास्थल का दौरा किया
घनसावंगी पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन आगे की जांच कर रहे हैं.
