सय्यद सलमान मंसूरपुरी आज जालना में

सय्यद सलमान मंसूरपुरी आज जालना में

  • इस्लाहे मुआशरा व सीरतुन्नबी कार्यक्रम आज
  • जमीयत उलेमा हिंद का उपक्रम
सय्यद सलमान मंसूरपुरी


ऑल इंडिया दीनी तालीमी बोर्ड के नाजीमें आला सय्यद सलमान मंसूरपुरी बुधवार को जालना में विशेष रूप से उपस्थित रहकर नागरिकों का मार्गदर्शन करेंगे.
जमियते उलेमा हिंद द्वारा २६ अक्टूबर बुधवार को सुबह १० बजे मामा चौक स्थित मस्जिद हजरत बिलाल(रजी) में इस्लाहे मुआशरा व सीरतुन्नबी (सअ) का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सय्यद सलमान मंसूरपुरी प्रमुख वक्ता के रूप में अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम की सदारत जमीयत के महाराष्ट्र अध्यक्ष हाफिज नदीम सिद्दीकी करेंगे.
इस कार्यक्रम में मुफ्ती अहसानुल हक, मुफ्ती बाबर मिल्ली, कारी इकबाल सिकंदर, मौलाना हारून, मौलाना नईम कासमी, मुफ्ती अनीस उर रहमान, मौलाना अबदुर्रहमान आदि उपस्थित रहेंगे.
सय्यद सलमान मंसूरपुरी इस्लामिक स्कॉलर है तथा वे जंगे आजादी के हसीन हिरो शेखुल इस्लाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी के नवासे है.
इस अवसर पर नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान जालना जिला काजी शरीयत मुफ्ती अब्दुल रहमान, जमीयत के जिलाध्यक्ष मौलाना हसन मिल्ली, शहराध्यक्ष मुफ्ती फहीम के साथ ही जमीयत के पदाधिकारियों और सदस्यों ने किया है.