राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिम्नास्टिक टीम का चयन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिम्नास्टिक टीम का चयन
जालना: रत्नागिरी में ९ और १० नवंबर को संपन्न होने वाली राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जालना जिला टीम का चयन बिते दिन किया गया.
जालना जिम्नास्टिक असोसिएशन द्वारा श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल में आयोजित इस चयन प्रतियोगिता में अंडर १० लड़कों में श्रीधर जोशी प्रथम, इशांत हिरेमठ ने द्वितीय, प्रसन्ना जाधव ने तृतीय तथा वरुण नायर ने चौथा स्थान प्राप्त किया. लड़कियों में सिद्धि मसवले प्रथम, शुभ्रा खिल्लारे द्वितीय, वर्षा नायर तृतीय तथा ख्याति सर्विया ने चौथा स्थान प्राप्त किया.


अंडर १२ लड़कियों में राधिका भारुका प्रथम ने जीविशा बनावत द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इन सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.
चयन प्रतियोगिता में अध्यक्ष के रूप में डॉ मकरंद जोशी के साथ ही डॉ सारंग कुलकर्णी, जालना जिम्नास्टिक असोसिएशन के सचिव गणेश ठाकरे, कोच मयूर राऊत, अजय पोहरकर, गोपाल पेंढारकर आदि उपस्थित थे.

फोटो: राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए जालना जिला टीम का चयन किया गया.