
तीन साल में पारसी टेकडी बन जाएगी डेंस फॉरेस्ट
तीन साल में पारसी टेकडी बन जाएगी डेंस फॉरेस्ट
* मुंबई की टीम १२ दिन तक कड़ी मेहनत की
जालना: जालना – औरंगाबाद रोड पर समृद्धी महामार्ग के समीप स्थित पारसी टेकडी अब ना केवल जालना बल्कि पूरे राज्य का पिकनिक स्पॉट तो बन ही गया है अगले तीन वर्षों में यह क्षेत्र डेंस फॉरेस्ट में तब्दील हो जाएगा तथा प्रकृति को अपनी आंखों के सामने पनपता हुआ देखने का सम्मान जालना वासियों को मिलेगा. यह कहना है मुंबई स्थित केशव सृष्टी फाउंडेशन पदाधिकारी अश्विन साहू का.
जालना की पारसी टेकडी पर पिछले १० दिनों से मुंबई के १५ सदस्यों की टीम ने पांच हजार पौधे लगाए तथा ७ टन खाद यहां के पौधों को प्रदान किया. यहां पर ड्रिप सिस्टम और अन्य आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है जिससे जंगल अगले तीन साल में घना हो जाए.

फोटो: जालना के पारसी टेकडी पर केशव सृष्टी फाउंडेशन मुंबई के १० सदस्यों की टीम ने ५ हजार पौधों को तकनीकी रूप से लगाया. इस समय उपस्थित फाउंडेशन के अश्विन साहू, सुनिल रायठठ्ठा, शिवरतन
बता दे की जालना जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड स्वयं इस उपक्रम को लेकर सक्रिय है तथा हर छुट्टी वाले दिन वे स्वयं यहां आकरण विविध सामाजिक संस्थाओं और स्कूल और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे लगाते है. इस क्षेत्र में जालना के लोग पहुंच कर वृक्षारोपण का कार्य बड़े पैमाने पर कर रहे है. सृष्टी फाउंडेशन ने इससे पहले भी यहां पौधे लगाए थे जो अब काफी बड़े हो चुके है. एक बार फिर पांच हजार पौधे लगाए गए.
इस बार जो पौधे लगाए गए है इनमें मुख्य रूप से आम और सीताफल के साथ ही विविध औषधीय वनस्पती और फूलों के पौधे है जो भविष्य में औषधि निर्माण रिसर्च की दिशा में भी कारगर साबित होगा. करीब ७ टन खाद पौधों को दिया गया. एक पौधे को एक किलो के अनुपात में खाद दिया गया.

* मुंबई की टीम ने रवाना होने के पहले आज पारसी टेकडी पर संवाददाताओं को जालना में चल रहे उनके विविध उपक्रमों की जानकारी तो दी है लेकिन यह भी कहा कि अगले तीन साल में यहां घना जंगल हो जाएगा तथा जालना के लोगों के जज्बातों और एकजुट होकर की गई मेहनत का ही नतीजा है कि जालनावासी अपनी आंखों से प्रकृति की गोद में एक पूरे जंगल को उभरता हुआ देख रहे है.
* इन पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी जालना में उद्योगपतियों तथा विविध सामाजिक संगठनों ने उठाई है जो यहां पर सब जरूरी सुविधा उपलब्ध करवा रहे है. साथ ही जालना जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड भी इस पूरे उपक्रम को सफल बनाने में सक्रिय है.
टीम की रवानगी के पहले पारसी टेकडी पर इस टीम के साथ उद्योजक सुनिल रायठठ्ठा, शिवरतन मुंदडा, प्रवीण भानुशाली, दिलीप चेचानी आदि उपस्थित थे.