दीपावली पर जरूरतमंदों को मिठाई वितरित

दीपावली पर जरूरतमंदों को मिठाई वितरित
* लॉयन्स क्लब मर्चंट सिटी तथा अग्र माधवी ग्रुप का उपक्रम
जालना:
दीपावली के त्योहार पर सभी के घरों में दीयों की रोशनी हो तथा पूजन सामग्री भी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो. इस उद्देश्य से दिए विक्रेता तथा पूजन सामग्री विक्रेता परिश्रम करते है. इन लोगों की दीपावली भी रोशन हो तथा मिठास से भरी हो इस उद्देश्य से इन लोगों को मिठाई वितरित की गई.
लायन्स क्लब आॅफ जालना मर्चंट सिटी तथा अग्र माधवी ग्रुप ने धनतेरस के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को मिठाई वितरित की. जो लोग कड़ी मेहनत के बावजूद अपने घर की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है उनके घरों तक मिठाई पहुंचाई गई. इस समय फरसाण भी बांटा गया.
इस अवसर पर लायंस क्लब आॅफ जालना मर्चट सिटी के अध्यक्ष राजेश फदाट, सतीश संचेती, धर्मेंद्र कुमावत, विनोद पवार, अंकुशरावजी राऊत, दिगंबर पेरे, दत्तात्रेय बावने, रामेश्वर अग्रवाल, मुकेश गुप्ता साथ ही अग्रमाधवी ग्रुप की संस्थापक अध्यक्षा संगीता गुप्ता, सलाहकार सोनल मित्तल, अध्यक्षा पूनम भरतीया, सचिव ललिता अग्रवाल, कोषाध्यक्षा उमा पंच, ममता पंच, सरला अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, सरिता धानवाला, तनवी बगड़िया, अनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे.


फोटो: लायन्स क्लब आॅफ जालना मर्चंट सिटी तथा अग्र माधवी ग्रुप ने धनतेरस के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को मिठाई वितरित की.