इनरव्हील होरायझन ने अनाथ बालकों के साथ मनाई दिवाली

जालना: रोशनी और मिठास से भरा दीपावली का त्योहार सभी के आंगन में खुशियां लेकर आता है. ऐसे में अनाथ बालकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब ऑफ जालना होराईजन ने शहर के ५ अनाथालयों के बच्चों अ‍ौर जिला राज्य गृह की महिलाओं के साथ दीपावली का उत्सव मनाया. 

मंठा तहसील के पांगरी गोसावी स्थित  स्वामी विवेकानंद बालकाश्रम, दहिफल तांडा स्थित वसंतराव नाईक बाल गृह, नेर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले बालगृह, जालना स्थित महिला राज्य गृह, बाल निरीक्षण गृह, राधाबाई अनाथ आश्रम में  इनरव्हील होरायझन की अध्यक्ष अमृता मिश्रीकोटकर, शोभा इंगले, एड. अश्विनी धन्नावत  ने गुरुवार २० अक्टूबर को पहुंच कर इन लोगों के साथ दिवाली मनाई.

इस समय बच्चों और महिलाओं को अल्पोपहार वितरित किया गया. साथ ही दीपावली पर विविध एक्टिविटी के लिए दिए और रंग प्रदान करने के साथ ही बैग भी वितरित किए.   

      इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष अमृता मिश्रीकोटकर ने कहा कि सभी लोग खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं. लेकिन अनाथालयों में बच्चों को यह नसीब नहीं होता. उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने इस गतिविधि को सामाजिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए लागू किया है ताकि इन बच्चों में यह भावना पैदा हो कि वे अकेले नहीं हैं. एड  अश्विनी धन्नावत ने कहा कि अनाथ बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार के पास कई योजनाएं हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ इन बच्चों को दिलाने के लिए क्लब के माध्यम से कई उपक्रम चलाए जाएंगे. 

फोटो: इनरव्हील होरायझन ने अनाथ बालकों के साथ मनाई दिवाली.