भारी बारिश से हुए नुकसान का तत्काल मुआवजा दिया जाए – विधायक कैलाश गोरंट्याल

ई-फसल निरीक्षण की शर्त ना रख प्रभावित किसानों को फसल बीमा स्वीकृत किया जाए

जालना:

जालना विधानसभा चुनाव क्षेक्ष के विधायक कैलाश गोरंट्याल ने बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जालना जिलाधिकारी डॉ विजय राठौड़ से मुलाकात कर  विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फसल को पहुंचे नुकसान  का तुरंत पंचनामा करते हुए  प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की. साथ ही यह भी मांग रखी की ई-फसल निरीक्षण की शर्त ना रख प्रभावित किसानों को फसल बीमा स्वीकृत किया जाए.

जालना विधानसभा क्षेत्र में पिछले आठ-दस दिनों से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है भारी बारिश के कारण सोयाबीन, कपास, अरहर आदि  फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मुंह तक आए हुए निवाले को  प्राकृतिक आपदा ने  नष्ट कर दिया है.

 इस साल फसल की स्थिति बहुत अच्छी होने के कारण किसान खुश थे, लेकिन वापसी की बारिश के कहर के सामने यह फसल एक रात भी नही टिक पाई.  दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व को लेकर संकटग्रस्त किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

विधायक कैलाश गोरंट्याल ने जिलाधिकारी डॉ विजय राठौड़ से मुलाकात कर अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा.  इस ज्ञापन पर दीपक भुरेवाल, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष वसंत जाधव, जिला उपाध्यक्ष राम सावंत, दिलीप मोरे, कृष्णा पडूल, बालू सिरसाठ, संतोष देवडे, अंजेभाऊ चव्हाण, बद्रीनाथ जाधव, शरद खडके, गणेश ढवले, मनोहर उघडे, रमेश जोशी, दत्ता पाटील घुले, अरूण घडलींग, विष्णू घोडके, शंकर चव्हाण, बाबासाहेब मोरे, नारायण वाढेकर, हनिफभाई, समाधान शेजूल, भागवत राऊत, नंदु चव्हाण, सजेर्राव वाघमारे, फकिरराव मोहिते, जालींदर डोईफोडे, मुरलीधर जाधव, गणेश खरात, गजानन खरात, कैलास जाधव, शिवाजी गायकवाड, सुरेश बोरुडे, सदाशिव भुतेकर, ज्ञानदेव इंगोले, गजानन लाड, अंकुश ढोबळे, शेषराव जाधव, रजत मालतोंडे, सदाशिव भुतेकर, सोपान शेजुल, कडुबा पठाडे, साहुजी भालमोडे, बबन मिसाल, भगवानराव मोहीते, बलीराम मोरे, ज्ञानेश्वर गोरे, राजु साबले आदि के हस्ताक्षर है.