नि:शुल्क हड्डी एवं रीढ़ रोग निदान शिविर का आयोजन२५ अक्तुबर तक पंजीयन करने का आह्वान

जालना:
भारतीय जैन संघटना, व्यापारी महासंघ, कॅट व जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से भारत के प्रसिद्ध आॅस्टियोपैथोलॉजिस्ट, पुणे के संचेती अस्पताल के विशेषज्ञों डॉक्टरों की टीम द्वारा जालना में फ्री बोन एंड स्पाइन चेकअप और डायग्नोस्टिक कैंप का आयोजन किया गया है.
३० अक्तुबर की सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में गठिया, अवसरवाद, सांधे प्रत्यारोपण, पीठ दर्द, हाथों और पैरों में झुनझुनी, फ्रोजन शोल्डर, पुरानी रीढ़ की बीमारी, मधुमेह न्यूरोपैथी, साइटिका दर्द, लिगामेंट की चोट, टेनिस एल्बो, कूल्हे और घुटने के प्रतिस्थापन और आफ्टरकेयर आदि शामिल को लेकर जांच और मार्गदर्शन किया जाएगा.
इस शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों को २५ अक्तुबर तक पंजीयन कराना जरूरी होगा. मरीजों को अपनी सभी पुरानी रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होगा.
शिविर की पूर्व-तैयारी के लिए राज्याध्यक्ष हस्तीमल बंब के आवास पर बुधवारों को बैठक संपन्न हुई. जिसमें जरूरी नियोजन कर संपूर्ण जिले से लाभार्थी इस शिविर में शामिल हो सके इस दिशा में नियोजन कर प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया.
इस समय हस्तीमल बंब और व्यापारी महासंघ के सतीश पंच ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा नियोजन और तैयारियों की समीक्षा की. इस समय संतोष मुथा और दिनेश राका ने भी जरुरी जानकारी दी.
इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कैलास लुंगाडे, चेतन देसरडा, राजेश बाठिया, अजय पहाड़े, दीपक भुरेवाल, रामकुंवर अग्रवाल, संजय भारती, सुखदेव बजाज, अंकुश राऊत, कासीम बावला, प्रसाद झंवर, प्रवीण मोहता, विजय सुराणा, अतुल लढ्ढा, नरेन्द्र मोदी आदि मार्गदर्शन कर रहे है.
अधिक जानकारी के लिए डॉ श्रीकांत कुलकर्णी से संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

फोटो: जालना में फ्री बोन एंड स्पाइन चेकअप और डायग्नोस्टिक कैंप का आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई.