एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में जालना की सेंट जॉन्स स्कूल जिले में प्रथम

जालना: एज्युकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में जालना शहर की सेंट जॉन्स स्कूल ने संपूर्ण जिले में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. महाराष्ट्र में ७ वा और राष्ट्रीय स्तर पर २१ वा क्रमांक प्राप्त हुआ. इस उपलब्धि के चलते स्कूल प्रबंधन का सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.

इस संदर्भ में रेयान ग्रुप के विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक ने बताया की इस सर्वे में विद्यार्थियों को स्कूल में दी जाने वाली सुविधा तथा उनकी शैक्षिक प्रगती के लिए चलाए जा रहे उपक्रमों को लेकर अंग दिए जाते है. जालना सेंट जॉन्स स्कूल में विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधा है इसके अलावा, खेल सहित सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. युनायटेड नेशन की तर्ज पर आयोजित होने वाले इनमून उपक्रम में दुनिया भर के विद्यार्थियों के साथ रुबरु होने का मौका छात्रों को मिलता है. इन सभी उपक्रमों के चलते स्कूल को जालना जिले में प्रथम रैंकिंग मिली है. एज्युकेशन वर्ल्ड द्वारा स्कूल को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. 

स्कूल को मिली इस उपलब्धि के चलते रेयान ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो का आज स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर अभिनंदन किया गया.

फोटो: जालना स्थित सेंट जॉन्स स्कूल को एज्युकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में जिले में प्रथम पुरस्कार मिले जिसके चलते आज स्कूल में विशेष समारोह संपन्न हुआ.